AllWikiBios.com

AllWikiBio.com - सब जानकारी मीलेगा यहा इन्टरनेट से जुरी

  • Biography
  • Gk In Hindi
  • business
  • instagram bio for girls

Biography

Bill Gates Biography in Hindi | बिल गेट्स की सफलता की कहानी

लेखक: Shivam Mishraश्रेणी: Biographyप्रकाशित: December 28, 2022

Bill Gates Biography in Hindi – आज के इस पोस्ट मे आप बिल गेट्स की सफलता की कहानी ( Bill Gates Biography in Hindi ) जानेंगे कि बिल गेट्स की सफलता के पीछे राज क्या था क्यों बिल गेट्स इतना सफल है Bill Gates Biography in Hindi आप लोग को इस पोस्ट में जानने को मिलेगा

Bill Gates Biography in Hindi | बिल गेट्स की सफलता की कहानी
बिल गेट्स

 

बिल गेट्स नाम ही कुछ ऐसा है जो पूरी दुनिया Janti है। चाहे वह Kisi भी क्षेत्र का व्यक्ति Hi क्यों na हो billgets 2015 से 2019 तक विश्व के Sabse बड़े धनी व्यक्ति Bane रहे हैं वे IT के Duniya बादशाह Aur माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक हैं। वे लगभग 1500000 रुपए प्रति Ghante कमाते हैं। यह सारी Baate तो वर्तमान की Hui। अब हम बायोग्राफी पर Baat कर रहे हैं। इसलिए Ab हम उनके जीवनी के Baare में बात करेंगे अत Paas टाइम 28 अक्टूबर सन 1955 में विलियम हेनरी gets 3 का जन्म Hua जो आगे Chaljkar बिल्लगेट्स के नाम से जना गया उनके पिता का नाम William Henry gets sinior तथा उनकी मां का नाम Mary maxwell gets था जब वे बरे हुए तो उनके माता-पिता ने lakeside school में एडमिशन कराया। बिल गेट्स ने उस सचूल मे इंटलिजेंट साबित हुए !

उनको bachpan से ही पढ़ने की कुछ alag ही भूख थी

वो अपने library में घंटो घंटो भर पढ़ा करते थे सन् 1969 में bill Gates ne apna High school शुरू kiya यह वह samay था जब इन्सान ne पहली बार chaand par पहुँचा था

और वह computer की मदद से हुआ था और उसी समय settle नाम की एक company ने lakeside school में students सब को cumputer की जानकारी को आगे बढ़ाने तथा सिखाने का काम करने लगा चुकी bill Gates को पहले से ही पढ़ाई में ruchi थी इसलिए उसने computer class में admission करा लिया

और धीरे धीरे उनका computer में ruchi बढ़ने लगा उसी दौरान उनका मुलाक़ात Paul Allen से हुआ जो billgets से दो साल भरे थे उन दोनों की गहरी dosti हो गई क्योंकि उनका विचार मिलता जुलता था

सन् 1970 में billgets तथा allen ने मिलकर Traf-o-data के नाम से एक program बनाया जो शहर में यातायात प्रवाह को मापता था

और इसके लिए उन्हें 20, हज़ार dollar मिले थे जो उनकी पहली कमाई थी और इसी के साथ bill Gates ne technology की दुनिया में Enter कर गया जब वे 17 साल के थे तब वे allen के साथ मिलकर एक company खोलने ke बरे में विचार कर रहे थे

Bill Gates Biography in Hindi | बिल गेट्स की सफलता की कहानी

लेकिन उनके माता पिता नेHigh school ख़त्म करके college जाने के बारे में कहा जब हुए High school से pass out हुए थे तब उनको 1600 मे से 1590 marks आए थे उसके बाद bill के माता पिता ने उनका admission Harvard university में करा दिया चूंकि bill ke parents वक़ील थे इसलिए वे चाहते थे की bill भी law की पढ़ाई करे लेकिन bill का सपना तो कुछ और ही था

किंतु parents के कहने पर bill ने law मे अपना career बनाने की कोशिश की फिर भी ज़्यादा से ज़्यादा समय Harvard university ke computer center में बिताते थे सन् 1974 मे allen ने popular electronic नाम के magazine में दुनिया के सबसे minicomputer D Altir 8800 computer की घोषणा की थी उसके बाद तुरन्त ही Allen, bill Gates के पास गय और उन्हें सब कुछ बताया इस बात से दोनों बहुत ख़ुश हुए

क्योंकि वे जानते थे कि अगर ये computer बन गया तो इसका इंसान बरे ही आसानी से अपने काम में उपयोग कर पाएंगे उसके बाद उन दोनो D Altir computer के owner से मिलकर यह घोषणा की उस computer की basic software पे kaam कर रहे हैं जो उस computer को चला पाएगा

उसके बाद bill ने Harvard university ke computer center में पूरे दो महीने तक काम करके एक software 1975 allen ने software का test करने गया जब D Altir 8800 computer में software install किया गया तब computer सही से करने लगा यह दिन दोनो को लिए काफ़ी महत्वपूर्ण दिन था

इसी साल Allen तथा bill दोनों मिलकर company खोलने का निश्चय किया और Microsoft नाम का company खोल दी देखते ही देखते computer की खपत इतनी बढ़ने लगी कि bill को college के बीच में ही drop करना पड़ा लेकिन शुरुआती दौर में bill को काफ़ी परेशानी भी उठानी पड़ी क्योंकि लोग personal computer तो ख़रीद रहे थे लेकिन सॉफ्टवेर एक दूसरे से share करले रहे थे जो bill तथा Allen को सही नहीं लेगा Microsoft अपने product को hardware वाली company Apple,Itel,IBM जैसी company से बेचने लगी

1980 मे Microsoft के बदलने वाली जैसी मौक़ा आया उस समय computer बनाने वाली IBM company का प्रस्ताव आया कि PC लिए software bana है माइक्रोसाफ्ट ने साफ्टवेयर तो तैयार कर दिया लेकिन IBM ne उसे 50000$ में ख़रीदना चाहता था

Bill Gates Stragle Biography in Hindi | बिल गेट्स की सफलता की कहानी

Bill तथा Allen एक बड़े businessman की तरह उसकी प्रस्ताव को न मानकर कहा कि PC में install होने वाली हमारी software में हमें भी आमदनी होनी चाहिए 1981 में bill Microsoft के president तथा Allen Ececutive voice president बन गय 1983 में Microsoft के साफ्टवेयर की दुनिया में 30% हिस्सेदारी थी वहीं एक तरफ़ bill तथा Allen द्वारा बनायी गई software की दुनिया में माँग बढ़ रही थी तो दूसरी ओर Allen cancer से ग्रसित हो गए थे एक साल बाद Allen सही होने लगे किंतु cancer के कारण Allen company में धीरे धीरे जाना बंद कर दिए और इसी के साथ

दोनों के partnership ख़त्म हो गयी 1986 में Microsoft ने पहला अपना नया product lunch किया जो Microsoft Windows था जिसमें कोई भी computer को mouse के ज़रिए इस्तेमाल किया जा सकता था और उसी साल bill ने Microsoft को सार्वजनिक करते हुए company के 45% share ख़ुद के pass रखा 1 jan 1994 में bill ने with Melinda के साथ शादी कर ली है जो उन्ही की company में काम किया करती थी तथा 10 jun 1944 को उनकी maa को breast cancer ke कारण मौत हो गई अभी bill gets के पास दो बेटी ओर एक बेटा है

किंतु bill gets ने अपनी कुल संपत्ति में से सिर्फ़ 10B$ देने की फ़ैसला किया है उनका मानना है कि यह पैसा समाज की है और समाज में ही चला जाना चाहिए वे अच्छे बिज़नेसमैन होने के साथ वो एक अच्छे मानव प्रेमी भी है और 2014 मे bil chairmen के पद से हटकर सत्या नडेला को C.E.O बना दिया जो भारतीय हैं अभी bill gets अपनी wife के साथ मिलकर The Bill and Melinda gates foundation नाम के NGO चलाते हैं

और पढ़ें »

Primary Sidebar

लेटेस्ट आर्टिकल

  • Calculator Lock App Kaise Use Kare | Calculator app Lock Download
  • Transplants Wallpaper Kaise Lagaye Mobile Me
  • how To Track WhatsApp Chat Secret Trick
  • Whatsapp hack कैसे करे? | किसी का भी Whatsapp account Hack कैसे करे?
  • Best 3D Maps Application

Categories

  • Adsterra (1)
  • android phone (5)
  • App Review (8)
  • Banking (1)
  • Biography (1)
  • business (1)
  • Class 10th (5)
  • class 12th (1)
  • Cricket (2)
  • dramacool Hindi (1)
  • Educational (5)
  • Free Internet (1)
  • Full Form (3)
  • Full Form In Hindi (2)
  • Gb Whatsap (1)
  • Gk In Hindi (10)
  • Insta Bio (1)
  • instagram bio for girls (2)
  • Insurance (2)
  • Mobiles (1)
  • Share Market (1)
  • Telegram Group Link (1)
  • Tv Serial (2)
  • Uncategorized (5)
  • Video (1)
  • WhatsApp (5)
  • YOUTUBE COURSE IN HINDI (1)
  • धर्म ग्रन्थ (1)
  • निबंध (5)
  • लेख (5)

Footer

कॉपीराइट © 2023 हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।